विश्वास है तो सहारा मिलेगा वही साथ है ये इशारा मिलेगा लिरिक्स 

पढ़े  विश्वास है तो सहारा मिलेगा वही साथ है ये इशारा मिलेगा की लिरिक्स हिंदी में और भक्ति के रस में झूमिए, भजवानी द्वारा प्रस्तावित, और भजन लिरिक्स पढ़े यहाँ से

विश्वास है तो, सहारा मिलेगा,
वही साथ है, ये इशारा मिलेगा

दिखती सरल पर ये राह कठिन है,
नही सबको मिलती, गुरु की शरण है,
जो वो हाथ थामे, जो वो हाथ थामे, किनारा मिलेगा,
विश्वास है तो, सहारा मिलेगा,
वही साथ है, ये इशारा मिलेगा

जो जुड़ गया, मिल गई प्रीत उनकी,
प्रीत की डोर बंधे, जो भी उनकी,
नही उनसे प्यारा,
नहीं उनसे प्यारा, कोई भी लगेगा,
विश्वास है तो, सहारा मिलेगा,
वही साथ है, ये इशारा मिलेगा

कष्टों से मन, तेरा घबराएगा ही,
हे नाथ, हे नाथ, गाना सदा ही,
सुनता हृदय की,
सुनता हृदय की, तेरी भी सुनेगा,
विश्वास है तो, सहारा मिलेगा,
वही साथ है, ये इशारा मिलेगा ||

Leave a Comment